तीन निकले संक्रंमित, एक्टिव केस 64
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में मंगलवार की रात आई जांच रिपोर्ट में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11518, सक्रिय 64 और मौतें 190 हैं।
सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमितों के संपर्क के लोगों के सैंपल लेकर उनके घरों के आसपास सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। मंगलवार को चार लोगों की अस्पताल से छुट्टी भी की गई है।