चार थानेदार और 17 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र बदले

उरई/जलौन,संवाददाता। एसपी डा. यशवीर सिंह ने जिले में तैनात निरीक्षक, उपनिरीक्षक व आरक्षियों को इधर से उधर किया है। पुलिस कार्यालय से जारी सूची के अनुसार चार प्रभारी, 17 उपनिरीक्षक व 27 पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है। नदीगांव थाना में तैनात प्रभारी निरीक्षक रुपकृष्ण त्रिपाठी को कालपी कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।

कालपी कोतवाली प्रभारी रहे रामकरन सिंह को नदीगांव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिरसाकलार थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा को डकोर कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। जबकि डकोर में तैनात अजय कुमार को सिरसाकलार थानाध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं उपनिरीक्षक रविशंकर को एट से आटा, राजकुमार निगम को कांशीराम चैकी से नदीगांव थाना, अमर सिंह को पुलिस लाइन से कांशीराम कालोनी, गजेंद्र प्रताप सिंह को जेल चैकी से थाना कुठौंद, बस स्टैंड चैकी प्रभारी हरीराम सिंह को टरननगंज कालपी चैकी प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह शहर के डिप्टीगंज चैकी प्रभारी विजय दिवेदी को थाना सिरसाकलार, पुलिस लाइन से अशोक कुमार सिंह को ज्ञानभारती चैकी, संतोष कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से डिप्टीगंज चैकी प्रभारी, अमित प्रताप सिंह को चैकी ज्ञानभारती से जेल चैकी प्रभारी, गोकुल सिंह को हदरुख चैकी से थाना एट, रानीदेवी को प्रभारी शक्ति मोबाइल से महिला थाना और मधु यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी शक्ति मोबाइल प्रभारी बनाया गया है।

कुलवंत यादव को पुलिस लाइन से थाना डकोर, दिलीप कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली उरई, रघुनंदन सिंह को पुलिस लाइन से महिला थाना, विनोद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से बस स्टैंड चैकी प्रभारी, दामोदर सिंह को थाना आटा से हदरुख चैकी भेजा गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker