चोरों ने मोंबाइल की दुकान से हजारों का माल उड़ाया
उरई/जलौन,संवाददाता। चोरों मोबाइल की दुकान से हजारों रुपये के मोबाइल और बीस हजार रुपये नगद पार कर दिए। दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही खुलासा भी होगा।
जवाहर नगर निवासी मोहित गुप्ता की मेन रोड स्थित मकान में मोबाइल की दुकान है। वह मंगलवार की शाम दुकान बंद कर दूसरे मकान में चले गए। बुधवार की सुबह मोहित ने दुकान खोली तो सामान बिखरा पड़ा मिला।
भीतर जाकर देखा तो गोलक भी खाली थी। यह सब देख होश फाख्ता हो गए। मोहित ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि चोर दुकान से 12 कीमती मोबाइल और बीस हजार रुपये ले गए हैं।