एंटीबाडी का पता लगाने के लिए हुआ सीरो सर्वे

उरई/जलौन,संवाददाता। लोगों में एंटीबाडी का पता लगाने के लिए जिले में सर्वे किया गया। सीरो सर्वे के नाम से जिले के आठ ब्लॉकों में चिह्नित 31 स्थान पर टीम ने लोगों के रेंडम सैंपल लिए। एक क्षेत्र से 24 लोगों के सैंपल लिए गए।

इस प्रकार कुल 744 सैंपल लिए गए। सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि लोगों में इम्युनिटी क्षमता का पता लगाने के लिए यह सीरो सर्वे अभियान चलाया गया। 7 से 9 जून तक चले तीन दिवसीय इस अभियान में टीमों ने चिह्नित क्षेत्र में सैंपल लिया।

सभी 744 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि कालपी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 3,4,5,7, 8 में, महेबा पीएचसी के अंतर्गत उरकरा खुर्द, टकावली, पिंडारी पीएचसी के बिरगुआ बुजुर्ग, अटा, कुदरा बुजुर्ग, बिरगुआ खुर्द, इटौरा कोंच, कोंच नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 5, 12, छिरिया सलेमपुर क्षेत्र में नगरी, धगुवा, मोहनपुर कुदारी, सोना परवई और जालौन नगर के वार्ड नंबर चार, नदीगांव सीएचसी में कैमरा,ऊचागांव,रवा, डांग खजुरी, डकोर के अंतर्गत सैदनगर, पचोखरा, मोहम्मदाबाद, अटरिया, माधौगढ़ के रुदपुरा, रुदौली, रामपुरा के राठौरनपुरा, निनावली कोठी में सीरो सर्वे किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker