प्रशासन को मिला साथ गोशाला की मदद को बढ़े हाथ

उरई/जलौन,संवाददाता। कोरोना काल में गोशालाओं की बदहाली देख अब सामाजिक संगठनों ने आगे आना शुरू किया है। संगठनों ने गोशालाओं में मवेशियों के लिए इंतजाम करने शुरू किए हैं। इस कड़ी में कदौरा में भीमराव आंबेडकर सेवा समिति ने एक गोशाला को तिरपाल प्रदान दिया गया। मवेशियों को तेज धूप और आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से बचाया जा सके।

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे भी गोशाला के लिए चारे भूसे का इंतजाम किया जाएगा। बता दें कि कोरोना व पंचायत चुनाव के कारण अधिकारी जिले की गोशालाओं को भूल सा गए हैं। जिस कारण गोशालाओं में चारे पानी के साथ साथ टीन शेड और टट्टर भी नजर नहीं आते हैं।

ग्राम परौसा में समिति के अध्यक्ष संजय गौतम ने सचिव जगत नारायण को गोशाला के लिए तिरपाल भेंट किया। जिसके उपयोग के अन्ना मवेशी धूप और बारिश से बच सकेंगे। अध्यक्ष ने आगे और भी मदद का आश्वासन सचिव को दिया है। इस मौके पर सलमान खान, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, विवेक कुमंार, राकेश, अरविंद, राजा बाल्मिकी, श्रीराम कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker