डाकघर एजेंट पर रुपये हड़पने का आरोप
उरई/जलौन,संवाददाता। डाकघर की मुख्य शाखा में एजेंट पर खाताधारकों ने रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। खाताधारकों ने डीएम को ज्ञापन देकर एजेंट के खिलाफ कार्रवाई कर कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
वहीं डाकघर के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। खाताधारक महिमा दुबे, दीपक गुप्ता, शोभा गुप्ता, महेंद्र कुमार आदि ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि डाकघर से संबंधित एक एजेंट ने किस्त के नाम पर रुपये लिए पर जमा नहीं किए। हड़पी गई धनराशि लाखों में भी हो सकती है।
आरोप है कि पिछले पांच सालों में आरडी और एमआईएस का रुपया लेने के बाद भी एजेंट ने डाकघर में जमा नहीं किए और पूरे पैसा लेकर फरार हो गया। डीएम दफ्तर से खाताधारकों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर संजीव अग्निहोत्री का कहना है कि मामला जानकारी में आया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।