कोरोना से एक पॉजिटिव, एक की मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में सोमवार को कोरोना से एक की मौत हो गई है। जबकि एक नया पॉजिटिव केस आया है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11471 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या भी 190 पहुंच गई है। 11171 लोग ठीक हो चुके है।
फिलहाल 110 सक्रिय केस है। तीन मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 785 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में 472773 सैंपल लिए जा चुके हैं।
कोविड एल 1 हॉस्पिटल में 176 और एल 2 हॉस्पिटल में 276 बेड रिक्त है। यदि होम आइसोलेशन वाले किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होता है तो वह इन अस्पतालों में भर्ती हो सकता है। सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि जहां भी संक्रमित मिल रहे है, वहां सैनिटाइजेशन के साथ उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।