रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्ष भिड़े
उरई/जलौन,संवाददाता। चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम औरेखी में रास्ते में खड़ी बाइक को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी व उसके परिवार के लोगों पर घर में घुसकर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया।
इसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पंचायत चुनाव में ग्राम औरेखी से प्रधान पद के लिए श्रीनारायण रजक व रामबाबू रजक चुनाव लड़े थे।
चुनाव में रामबाबू ने बाजी मारी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश चल रही थी। रविवार की शाम आशीष की बाइक घर के बाहर रास्ते में खड़ी थी। तभी रंजीत कुमार वहां आए और बाइक खड़ी देख गालीगलौज करने लगे। जब श्रीनारायण ने गालीगलौज करने से मना किया तो मौके पर रंजीत के साथ उनके साथी ग्राम प्रधान रामबाबू, अवनीश व नीरज लाठी डंडे लेकर आ गए।
चारों लोगों ने मिलकर घर में घुसकर आशीष, दिनेश व श्रीनारायण के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसमें श्रीनारायण बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
श्रीनारायण की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि आशीष व दिनेश का इलाज सीएचसी में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित सभी भाग गए हैं।
पीड़ित आशीष कुमार की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान समेत चार लोगों पर घर में घुसकर मारपीट तथा जानलेवा हमला की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।