पत्नी के प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या
उरई/जलौन। माधौगढ़ कोतवाली के मोहल्ला जवाहर नगर मेें तीन दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को रविवार को गिरफ्तार लिया है। पर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हत्या का खुलासा किया।
उन्होंने बताया पत्नी से प्रेम प्रसंग के शक हत्या की गई थी। पुलिस कार्यालय में हत्या का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि माधौंगढ़ कोतवाली के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी मूलचरन का शव तीन दिन पहले बंबी में पड़ा मिला था।
मृतक के भाई मंगल सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी डा. यशवीर सिंह ने सीओ माधौंगढ़ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को हत्या के खुलासे के लिए लगाया था।
कोतवाल प्रवीण कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ हत्यारोपी सोनू कुशवाहा निवासी जवाहर नगर माधौंगढ़ को सोमवार की सुबह गल्ला मंडी गेट के सामने से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से मोबाइल, 330 रुपये नगद बरामद हुए।
पुलिस को पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसके मृतक मूलचंद्र की पत्नी रोशनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह हरियाणा में पानी पूरी का धंधा करता था और पत्नी रोशनी के साथ हरियाणा जाने वाला था। उसने मूलचरन की हत्या करने की योजना तैयार की।
2 जून को उसने अपने सहयोगी के साथ पार्टी करने के बहाने से मूलचरन को बुलाया और कुवंरपुरा बंबी पर ले जाकर बाइक से पटक दिया। बंबी की पटरी से टकराने से उसकी मौत हो गई। दोनों लोगों ने उसे पानी में फेंक दिया और उसकी बाइक को ईटें मार मारकर तोड़ दिया। ईट को झाड़ियों में फेंक कर भाग गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामवीर सिंह सिपाही देवेंद्र, सौरभ कुमार आदि रहे।