शादी में दुल्हन की बुआ का पर्स चोरी
बांदा,संवाददाता। एसपी आवास से चंद कदम दूर शादी की रस्मों के बीच दुल्हन की बुआ का जेवर से भरा पर्स चोरी हो गया। पर्स चुराने वाले तीन बच्चे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। उनकी उम्र 10 से 12 वर्ष बताई गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है।
शहर के वीआईपी इलाके में स्थित एक होटल में गिनेचुने मेहमानों के बीच शादी की रस्में चल रही थीं। बड़ागांव मछरिहा (फतेहपुर) निवासी अमित कुमार शिवहरे की बेटी संध्या की यहां शादी थी। रविवार को शाम शादी समारोह के दौरान दुल्हन की बुआ अकबरपुर (कानपुर देहात) निवासी संगीता का पर्स पार हो गया।
इसमें करीब पांच हजार रुपये नगदी और सोने-चांदी के जेवर थे। सिविल लाइन चैकी में तहरीर देने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें तीन बालक नजर आ रहे हैं। इन्हें वर और वधू पक्ष के लोगों ने पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस को आशंका है कि कैमरे में कैद बालकों ने ही पर्स पार किया है।
सिविल लाइन चैकी प्रभारी गोपालजी दुबे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं हैं। फिर भी तलाश की जा रही है। आसपास झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों से पूछताछ की गई है। उनके बच्चों का भी फुटेज से मिलान किया जा रहा है।