विश्व पर्यावरण दिवस में पौधा रोपित कर संरक्षित करने का लिया संकल्प

भरुआ सुमेरपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरकारी संस्थानों के साथ स्वयंसेवी संगठनों ने वृक्षारोपण कर पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया. परमार्थ सेवा संस्थान ने ग्राम पंचायत विदोखर मेंदनी में प्राथमिक चिकित्सालय एवं स्टेडियम में वृक्षारोपण खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ एवं एडीओ पंचायत सत्य प्रकाश गुप्ता के हाथों से कराया.
यहां पर परमार्थ सेवा संस्थान के अरविंद तिवारी, ग्राम प्रधान लालाराम यादव, सचिव अरविंद पाल आदि मौजूद रहे. इसी तरह वन विभाग ने कस्बे के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड फाइटर्स ग्रुप एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ वृक्षारोपण किया.
कोविड फाइटर्स ग्रुप के सदस्यों ने थाने के साथ वार्ड नौ में सैय्यद बाबा के मजार के पास वृक्षारोपण किया. इसी तरह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने फाइटर्स ग्रुप के साथ मिलकर कोऑपरेटिव प्रांगण में त्रिवेणी बरगद पीपल और नीम के पौधे को रोपित करके संरक्षित करने का संकल्प लिया.
यहां पर ग्रापए के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह विद्यार्थी, मुनीर खान, तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपाध्यक्ष संतोष चक्रवर्ती, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश गुप्ता, फाइटर्स सिद्धार्थ सिंह, आशीष गुप्ता, कल्लू चौरसिया, चित्रांशु खरे, पूर्व प्रधान बउआ यादव, गौरव पांडेय, सहकारी समिति के सचिव योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे. उधर आर्य वीर दल ने सत्संग भवन, जीजीआईसी और शहीद पार्क में पौधे रोपित किए।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker