आज होंगे नामांकन तीन दिन में बिके 282 नामांकन पत्र
भरुआ सुमेरपुर। विकासखंड क्षेत्र की 57 ग्राम पंचायतों में रिक्त 265 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए आज नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसके लिए तीन दिन में 282 नामांकन पत्र बिके हैं.
एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ब्लाक की 57 ग्राम पंचायतों में सदस्य ग्राम पंचायत के 265 पद रिक्त हैं. इन पदों के लिए 6 जून रविवार को नामांकन होना है. पिछले तीन दिनों में 282 नामांकन पत्र बिक चुके हैं.
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे.
इसके बाद कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 7 जून सोमवार को 3 बजे तक नाम वापसी होगी. इसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा. 12 जून को मतदान के बाद 14 को मतगणना होगी।