बुआई का 1.37 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य

बांदा,संवाददाता। खरीफ में अधिक उत्पादन के लिए चल रही कवायदों की समीक्षा प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा 8 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी। इसी के मद्देनजर शनिवार को खरीफ अभियान से जुड़े अफसरों की बैठक में डीएम आनंद कुमार सिंह ने उत्पादन और बुआई इत्यादि का लक्ष्य शतप्रतिशत पूरा करने के निर्देेश दिए।

सहकारिता, नहर, नलकूप, उद्यान, लघु सिंचाई इत्यादि विभागों के अधिकारियों की बैठक में उप कृषि निदेशक राम कुमार माथुर ने बीज, खाद आदि की उपलब्धता संबंधी ब्योरा पेश किया। बताया कि इस वर्ष खरीफ में 1,37,997 हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य है।

धान बीज 1310 क्विंटल लक्ष्य के सापेक्ष 1299 क्विंटल उपलब्ध है। मक्का, ज्वार, उरद, मूंग, अरहर, तिल आदि के बीज की व्यवस्था की जा रही है। डीएम ने खराब पड़े नलकूपों को ठीक करने, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने और किसानों को केसीसी फसली ऋण मुहैया कराने के निर्देश दिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker