दो ट्रक और एक डम्फ र सीज, 16 ट्रकों को चालान
बांदा,संवाददाता। कदौरा कस्बे में शनिवार की सुबह एआरटीओ ने ओवरलोड मौरंग भरे ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत दो ट्रक व एक डंपर सीज कर दिया। कुल 16 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया।
एआरटीओ मनोज कुमार सिंह शनिवार की भोर में 4 बजे चतेला तिराहे, बस स्टैंड व पथरेहटा के पास ओवरलोड मौरंग भर कर निकल रहे ट्रकों को पकड़ने के लिए छापा मारा। सूचना लगते ही ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया और कई ओवरलोड ट्रक चालक अपने ट्रकों को लेकर गांव के अंदर घुस गए।
भनक लगते ही सचल दल ने गांव के अंदर छिपे दो ट्रक व एक डंपर को पकड़ कर सीज कर दिया। जबकि अन्य 16 ट्रकों का चालान काट समन शुल्क वसूला। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीन गाड़ियों को सीज कर कृषि मंडी में खड़ा करवा दिया गया है। जबकि 13 का चालान काट समन शुल्क वसूला गया है। ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए सचल दल लगातार भ्रमण कर रहा है।