कोरोना की लड़ाई में आगे आया यंग इंडिया
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में 18 से 44 साल की आयु वर्ग वाले लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के लिए बुधवार से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह देखा गया। 18 से 44 आयु वालों के 743 व 45 साल से अधिक आयु वालों 2586 लोगों ने टीकाकरण कराया।
कुल 3329 लोगों का टीकाकरण किया गया। टाउनहॉल परिसर में टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का उद्घाटन सांसद भानुप्रताप वर्मा ने किया। इसमें मीडिया कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और आम लोगों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए।
सभी काउंटरों पर भीड़ देखी गई। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण के लिए पहुंचे आम लोगों को तत्काल टीका लगाया गया। जबकि मीडिया कर्मियों, सरकारी शिक्षक व कर्मचारियों के लिए ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई थी।
जिसमें लोगों ने अपने संबंधित बूथ पर जाकर टीकाकरण कराया। टीकाकरण में सांसद भानुप्रताप वर्मा, विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, मूलचंद्र निरंजन, गौरीशंकर वर्मा, डीएम जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसपी यशवीर सिंह, सीडीओ एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे है।