दीवार गिरने से महिला की मौत
बांदा,संवाददाता। महिला की दीवार गिरने से मौत हो गई। चैकी क्षेत्र के करगेहना गांव (छिबांव) में रविवार की शाम दीवार गिरने से महिला कलमतिया (50) गंभीर रूप से घायल हो गई। पीएचसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे चैकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पति का कहना है मृतक के सिर पर खपरैल की धन्नी से गंभीर चोट आई।