भवन निर्माण श्रमिकों को मिलेगा एक हजार भत्ता
बांदा,संवाददाता। दिहाड़ी मजदूरों के बाद अब सरकार भवन निर्माण से जुड़े पंजीकृत श्रमिकों को आपदा सहायता योजना के तहत एक हजार रुपये भरण पोषण भत्ता देगी। पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने श्रमिकों को तीन माह तक यह भत्ता दिया था। अब प्रदेश की योगी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के अलावा भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों को भत्ता देने के आदेश दिए हैं।
चित्रकूटधाम मंडल में 29,630 श्रमिकों को श्रम विभाग ने भत्ता के लिए चिह्नित किया है। पहली जून को इनके खातों में राशि भेजी जाएगी। उप श्रमायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चित्रकूटधाम मंडल के चारों जनपदों बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट में डेढ़ लाख श्रमिक पंजीकृत हैं।
भवन एवं सन्निर्माण बोर्ड के सचिव अरविंद चैहान ने आदेश दिए हैं कि 30 अप्रैल तक पंजीकृत,नवीनीकृत श्रमिकों को आपदा सहायता योजना के तहत एक हजार की राशि हितलाभ के रूप में दी जाएगी। हालांकि, श्रमिकों के खातों में भुगतान बोर्ड द्वारा इंडियन बैंक के माध्यम से एनपीसीआई की सहायता से आधार बेस्ड पेमेंट (एबीपी) किया जाएगा।
इसके लिए चिह्नित श्रमिकों की सूची मांगी गई है। मंडल मुख्यालय बांदा में 11,736, महोबा में 8,375, हमीरपुर में 4,512 व चित्रकूट में 5000 श्रमिक चिह्नित किए गए हैं। उनकी सूची बोर्ड को भेजी जा रही है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले वर्ष सरकार ने मार्च, अप्रैल व मई में तीन माह भत्ता दिया था। संक्रमण के कम होते ही इसे बंद कर दिया गया था।
अब फिर भत्ता योजना शुरू हो गई। श्रमिकों की पहली सूची तैयार कर ली गई है। कई श्रमिकों के आधार में पिता का नाम नहीं है। संशोधन के बाद उनके नाम दूसरी सूची में भेजे जाएंगे।