ऑक्सीजन सिलिंडर व संक्रमण नियंत्रण के बारे में प्रशिक्षण दिया
उरई/जलौन,संवाददाता। मेडिकल कालेज के ओपीडी पोर्च में वीरवार को प्राचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ की अध्यक्षता में वार्ड ब्वाय,वार्ड आया आदि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ऑक्सीजन गैस संचालन एवं इंफेक्शन कंट्रोल प्रोटोकाल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
प्राचार्य ने कहा कि कोरोना से बचाव में सभी को अपने हिस्से की जिम्मेदारी पूरी सुरक्षा के साथ निभानी है ताकि महामारी को हराया जा सके। सभी आवश्यक जानकारियों का होना आप सभी के लिए जरूरी है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनेस्थीसिया विभाग के आचार्य डॉ सुनीत सचान, डॉ अरूण अहिरवार ने ऑक्सीजन गैस सिलिंडर के बारे में जानकारी देते हुए रेगुलेटर, नॉबए नोजल इत्यादि के संचालन का प्रशिक्षण दिया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ प्रदीप गुप्ता ने कर्मचारियों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजेशन, रेगुलर हैडवॉश आदि का महत्व समझाया गया।
इसके बाद जूनियर रेजीडेंट को न्यू आईसीयू में वेंटीलेटर संचालन एवं ऑक्सीजन थेरेपी के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपप्राचार्य डॉ आरएन कुशवाहा, सीएमएस डॉ आरके सिंह, डॉ जीएस चैधरी, डॉ कुलदीप चंदेल, डॉ मनोज वर्मा, डॉ जितेंद्र मिश्रा, सुमन दुबे, शिखा, मिलन सिंह आदि मौजूद रहे।