कोरोना मुक्त हुआ नदीगांव, अब तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
उरई/जलौन,संवाददाता। कोविड संक्रमण की चपेट में रहे नदीगांव कस्बे के लोगों की सावधानी और संवेदनशीलता से अब पूरा कस्बा कोरोना मुक्त हो गया है। अब स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में हैं।
कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय नदीगांव में कोटेदारों, धर्मगुरुओं, निगरानी समिति के सदस्यों व संभ्रांत नागरिकों की अलग अलग बैठकें आयोजित की गई।
जिनमें नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रकाश वर्मा, ईओ प्रद्युम्न कुमार, लेखाकार शिवकुमार पांडेय, सीएचसी प्रभारी डॉ देवेंद्र भिटौरिया ने लोगों से 45 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराए जाने पर जोर दिया।
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने एक धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया और बताया है कि विगत दिनों में कस्बे में 71 लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।
अब एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है। नदीगांव कस्बा कोरोना मुक्त हो गया है। इसके लिए सीएचसी स्टाफ , सफाई कर्मियों, निगरानी समिति, स्वयंसेवी संस्था से जुड़े सदस्यों, नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी आदि को कोविड से निपटने के लिए धन्यवाद दिया है।