एक की मौत, 19 निकले कोरोना संक्रमित
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में वीरवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 19 संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि सभी संक्रमितों के संपर्क के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 11384 पहुंच गई है
। जबकि मरने वालों की संख्या 183 हो गई है। वर्तमान में सक्र्रिय केस की संख्या 290 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि एल 1 अस्पताल में 180 में से 175 और एल 2 अस्पताल में 300 में से 230 बेड खाली हैं।
संक्रमण से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घरों से न निकले और मास्क अवश्य पहने। संक्रमण के प्रति सावधानी बरतना अभी भी बेहद जरूरी है।