ट्रक की टक्कर से 6 रोडवेज बस यात्री घायल
बांदा,संवाददाता। झांसी जा रही बांदा डिपो की रोडवेज बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना मटौंध थाना क्षेत्र में वीरवार को सुबह की है।
ट्रक की टक्कर से बस सवार जरोहरा गांव का रज्जू (22) व कमल (22), खिरुही (महोबा) का सुनील (26) व उसकी मां रानी (48), मोहन पुरवा का वरदानी लाल (36) और बंशी डेरा निवासी इंद्रभवन (18) घायल हो गए। अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई।
पुलिस ने गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में ले लिया। उधर, बांदा से नरैनी जा रहा टेंपो बड़ोखर के पास पलट गया।
इसमें सवार ब्यूर (चित्रकूट) निवासी रोशनी (9) व सूरज (36), कल्हरा (नरैनी) का दीन मोहम्मद (60), मकरी (पन्ना) का मिंटू (10) व अंजना (12) घायल हो गई। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।