जरूरतमंदों को दिगंबर जैन समाज देगा ऑक्सीजन
बांदा,संवाददाता। कोरोना महामारी में मानव सेवा के लिए तारण तरण दिगंबर जैन समाज भी आगे आया है। जरूरतमंद मरीजों के लिए समाज ने ऑक्सीजन बैंक बनाया है। चिकित्सक की सलाह पर जरूरतमंदों को निःशुल्क ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा।
हालांकि सिर्फ तीन दिन ही मरीज को इस सेवा का लाभ दिया जाएगा। जैन समाज ने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद में यह निःशुल्क सेवा शुरू की है। ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत से पूर्व समाज के प्रबुद्धजनों ने महामंत्र का जाप और पूजा-अर्चना की।
उपकरणों में स्वास्तिक बनाकर प्रभु से कोरोना महामारी से निजात की सामूहिक प्रार्थना की। राकेश कुमार जैन ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में चिकित्सक की सलाह पर जरूरतमंद मरीज को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर दिए जाएंगे।
नियमों के तहत तीन दिन के लिए मरीज को यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के लिए उनके मोबाइल नंबर- 9451423819 या मुकेश कुमार जैन के मोबाइल- 9450230949 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर सुभाष मोइया, भूपत कक्का, प्रकाशचंद्र, राकेश जैन, मुकेश जैन, दिनेश मोइया, अनिल कुमार अग्रवाल, संजू, रोहित, योगेश जैन भी मौजूद रहे।