बाइक पेड़ से टकराई, साले-बहनोई की मौत
बांदा,संवाददाता। रास्ते में पड़े पेड़ से टकराकर मंगलवार की शाम बाइक सवार साले-बहनोई की मौत हो गई। दोनों शादी में बैंड बजाने जा रहे थे। हेलमेट न लगाने से उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
दोनों मृतक सीमावर्ती मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद के रहने वाले थे। भखुरी (अजयगढ़, एमपी) निवासी कल्लू का बेटा रामकेश (23)अपने बहनोई भीना (बदौरा, एमपी) गांव निवासी गौरीशंकर के बेटे नत्थूराम (40) के साथ मंगलवार की शाम बाइक पर कल्याणपुर (बदौसा, बांदा) जा रहे थे। दोनों शादी में बैंड की बुकिंग लिए थे।
कालिंजर थाना क्षेत्र के सढ़ा गांव के पास सड़क पर टूटे पड़े पेड़ से उनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कालिंजर थाना पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक रामकेश की पत्नी पार्वती ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। पति की कमाई से घर खर्च चलता था। इस बाबत मां सुम्मी ने बताया कि रामकेश इकलौता पुत्र था। नत्थूराम दो भाइयों में बड़ा था। कई सालों से दोनों बैंड की बुकिंग लेकर खुद बजाने जाते थे।