दूसरे दिन संपन्न हुआ ब्लॉक की आठ पंचायतों का शपथ ग्रहण
आज होगी ब्लॉक की 31 पंचायतों में प्रथम बैठक
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम प्रधानों की शपथ के दूसरे दिन ब्लॉक की 8 ग्राम पंचायतों में प्रधानों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई. इसी के साथ ब्लॉक की 57 में से 31 ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण का कार्य पूर्ण हो गया.
ब्लॉक की 26 ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण कोरम पूरा न होने के कारण नहीं हो सका है. ब्लाक की 31 ग्राम पंचायतों में आज ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक संपन्न होगी. जिसमें ग्राम पंचायत की संचालन समितियों का गठन किया जाएगा.
बुधवार को ब्लॉक की टेढा, बिदोखर मेदनी, बंड़ा, अतरार, कल्ला, मुंडेरा, मिहुना, बड़ागांव में प्रधान एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पंचायत सचिवों ने पंचायतों में मौजूद होकर संपन्न कराई.
इसी के साथ ब्लॉक की 57 ग्राम पंचायतों में से 31 ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण का कार्य पूर्ण हो गया. गुरुवार को इन सभी ग्राम पंचायतों में प्रथम बैठक संपन्न होगी.
जिसमें ग्राम पंचायतों की संचालन समितियों आदि का गठन किया जाएगा. शपथ ग्रहण संपन्न कराने के दौरान एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता, तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा, खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ आदि मौजूद रहे।