संक्रमितों की निगरानी के लिए रैपिड टीम
उरई/जलौन,संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार ने कोरोना संक्रमितों की निगरानी और उनकी देखभाल के लिए पांच सदस्यीय रैपिड टीम का गठन किया है।
टीम के सदस्यों के निर्देश दिए है कि वह घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करे और संदिग्धों को दवाइयों का वितरण करें। टीम में डा. अजय शर्मा, डा. प्रतिज्ञा प्रणामी, डा. रूपल गुप्ता, डा. रश्मि त्रिपाठी व डा. रूपेश नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से जागरूक करेंगे।
साथ ही बीमार व संदिग्ध मरीजों के उपचार के लिए मेडिसिन किट उपलब्ध कराएंगे। शनिवार को टीम के सदस्यों ने मोहल्ला बाजार, रामलीला मैदान, हैदरपुरा, बमहौरी, चतेला तिराहे में जाकर सर्वे किया। चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रैपिड रिस्पॉन्स की पांच टीमें गठित की है।
प्रत्येक टीम में एक डॉक्टर आंगनबाडी, आशा व निगरानी समिति के सदस्य हैं, जो कोरोना संक्रमितों की देखरेख के अलावा बीमार लोगों को घर बैठे मेडिसिन उपलब्ध कराती है। जिसके लिए सीएचसी से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।