किसान आंदोलन को धार देने दिल्ली जाएंगे बुंदेलखंड के किसान
उरई/जलौन,। सरकार ने किसान आंदोलन को वापस लेने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। ऐसे में दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। भाकियू के जुड़े कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में दिल्ली जाएंगे।
यह निर्णय भाकियू की मासिक पंचायत में लिया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष डॉ द्विजेंद्र सिंह ने कहा कि खरीद केंद्रों पर किसानों का शोषण हो रहा है। किसानों से तुलाई के नाम पर 60 से 80 रुपये तक वसूले जा रहे हैं।
रुपये न देने पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। बड़ी संख्या में किसान ऐसे है, जो अपना माल नहीं बेच पाए है। लिहाजा जब तक संपूर्ण खरीद नहीं हो जाती है, तब तक केंद्रों का संचालन जारी रखा जाए। ब्रजेश राजपूत ने कहा कि बड़ी संख्या में सरकारी नलकूप खराब पड़े है।
निजी नलकूपों पर मनमाने बिजली के बिल थोपे जा रहे है। किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान रामकुमार पटेल, भगवानदास, दिनेश प्रताप सिंह गौर, राजू गढर, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।