कोंच व नदीगांव की कई सड़कों को मिली मंजूरी
उरई/जलौन,संवाददाता। कोंच और माधौगढ़ तहसील में दूरदराज के ग्रामीण इलाकों की जर्जर सड़कों के दिन जल्द बहुरेंगे। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 18 सड़कों की धनराशि शासन से स्वीकृति कराई है।
कोंच एवं नदीगांव क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े कई संपर्क मार्गों को नए सिरे से बनाने के लिए शासन स्तर पर पैरवी कर धनराशि सहित मंजूरी दिलाई है।
विधायक ने बताया कि कोंच क्षेत्र में ग्राम ताहरपुरा से लेकर ग्राम छानी के बीच 2.90 किमी दूरी का संपर्क मार्ग 2.40 करोड़ रुपये, ग्राम गुरावती से ग्राम चमरसेना के बीच 1.45 किमी दूरी का संपर्क मार्ग 1.02 करोड़ रुपये, ग्राम बरसेसी से ग्राम दिरावटी के बीच 500 मीटर दूरी का संपर्क मार्ग करीब 31 लाख रुपये व नदीगांव क्षेत्र के ग्राम रेंढर से ग्राम मारकपुरा के बीच 1.90 किमी दूरी का संपर्क मार्ग 1.38 करोड़ लाख रुपये की धनराशि से पूरा किया जाएगा।