रास्ते में जलभराव, कई गांव के बाशिंदे परेशान

उरई/जलौन,संवाददाता। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की अनदेखी के चलते मजरा मढ़ा के सपंर्क मार्ग पर जलभराव होने से कई गांवों के ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। पर कोई भी अधिकारी देखने तक नहीं आया।

तहसील क्षेत्र के गांव मींगनी का मजरा मढ़ा में पीडब्ल्यूडी द्वारा 12 साल पहले सड़क बनाई गई थी। यह सड़क पांच सालों से खराब हो गई। बरसात में कीचड़ व जलभराव के चलते मढ़ा, भगवानपुरा, मींगनी, असहना, गीधन की खोड़, मचकचा, गालमपुरा आदि गांव के ग्रामीणों के लिए सड़क मुसीबत बन गई है।

ग्रामीण रामू दुबे, अर्जुन, अखिलेश, सोनू आदि का कहना है कि तहसील मुख्यालय, बाजार, बैंक, विद्यालय जाने दूभर हो गया हैं। पीडब्ल्यूडी के जेई का कहना है कि जानकारी नहीं है, शीघ्र ही जांच कर गड्ढे भरे जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker