मेडिकल कचरे के निस्तारण का प्रशिक्षण दिया

उरई/जलौन,संवाददाता। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ की अध्यक्षता में नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारियों को बायोमेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नीली, पीली तथा लाल बाल्टियों में अलग-अलग ढंग से किस प्रकार मेडिकल कचरे का निस्तारण होना है, उसके बारे में बताया गया।

प्राचार्य ने कहा कि वेंटीलेटर मशीन विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी में ही किसी स्टाफ को संचालित देखनी चाहिए। बिना निर्देशों के अनावश्यक रूप से वेंटीलेटर जैसी महंगी महत्वपूर्ण मशीन से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।

कहा कि चिकित्सालय में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं। यदि कोई बेवजह घूमता हुआ या स्टाफ के साथ लड़ता झगड़ता पाया गया तो सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

प्राचार्य ने कहा कि सभी अपनी क्षमता एवं कौशल से कोरोना महामारी से लड़े एवं अपनी टीम को प्रोत्साहित भी करें। इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए कार्मिकों को आयुर्वेदिक काढ़ा बांटा गया। स्टाफ नर्स ऋतु भाटी व प्रियंका सचान विस्तार से बताया गया।

प्रशिक्षण में नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारियों को आक्सीजन सिलिंडर, रेग्युलेटर, सक्शन मशीन, आक्सीजन फ्लो नोजल इत्यादि के संचालन के बारे में बताया गया। इस दौरान उपप्राचार्य डॉ आरएन कुशवाहा, सीएमएस डॉ आरके सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, नीरजा सिंह आदि रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker