प्रदेश में बीते 24 घंटो में दी गई 1031 मीट्रिक टन आक्सीजन

लखनऊ,संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से बीते 24 घंटो में प्रदेश के मेडिकल कालेजो, चिकित्सा संस्थानो, निजी अस्पतालों एवं रिफीलर्स को रिकार्ड 1031.43 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आपूर्ति की गयी है।

सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट्स के माध्यम से भी 81.87 मीट्रिक टन आॅक्सीजन आपूर्ति की गयी है तथा होम आईसोलेशन के 3471 मरीजों को भी कुल 26.44 मीट्रिक टन आक्सीजन की अपूर्ति सिलेण्डरों के माध्यम से बीते 24 घण्टों मे की गयी है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बीते 24 घंटे में हुई कुल 1031.43 मीट्रिक टन रिकार्ड आॅक्सीजन सप्लाई का ब्यौरा देते हुए बताया कि इसमे से 623.11 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आपूर्ति रिफीलर्स को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गयी है।

साथ ही 313.02 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की सप्लाई प्रदेश के मेडिकल कालेजांे व चिकित्सा संस्थानो को तथा 95.29 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आपूर्ति आॅक्सीजन सप्लायर्स द्वारा सीधे निजी चिकित्सालयों को की गई है।

श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख जनपदों यथा कानपुर मंे 85.08 मीट्रिक टन, वाराणसी में 57.15 मीट्रिक टन, प्रयागराज में 56.99 मीट्रिक टन, मेरठ में 261.41 मीट्रिक टन, मुरादाबाद में 53.12 मीट्रिक टन, आगरा में 73.47 मीट्रिक टन, गोरखपुर में 53.21 मीट्रिक टन तथा लखनऊ में 155.26 मीट्रिक टन आॅक्सीजन बीते 24 घंटे में पहुॅचाई गई है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में आॅक्सीजन की मांग को तत्परता से पूरा करने के उद्देश्य से गृह विभाग में बने एक विशेष कन्ट्रोल रूम के माध्यम से आॅक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की आॅनलाइन मानीटरिंग की जा रही है

। इस कन्ट्रोल रूम में गृह विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी लगातार 24 घंटे परस्पर समन्वय बनाकर कार्य कर रहे है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker