लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सात दुकानदारों से वसूला जुर्माना
भरुआ सुमेरपुर। लॉक डाउन नियमों को ताक पर रखकर दुकान खोलकर कारोबार करने वाले खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 7 दुकानदारों के चालान काटकर जुर्माना वसूल किया. पुलिस की इस कार्यवाही से चोरी छुपे कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.
पुलिस ने गुरुवार को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करके रेडीमेड, जनरल स्टोर आदि की दुकानें खोलकर कारोबार कर रहे कस्बे के सात व्यापारियों का चालान किया.
एसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि यह सभी शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन कर कारोबार कर रहे थे. इस वजह से चालान काट कर जुर्माना वसूल किया गया है।