सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को हटवाने पहुंचे लेखपाल
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के ग्राम टेढ़ा गांव में सरकारी जमीन को शमशान, कब्रिस्तान हड़वारा के लिए आरक्षित की गई. सरकारी जमीन पर गांव के लोगों के द्वारा कब्जा करने की शिकायत पर राजस्व विभाग के लेखपाल एके मिश्रा आदि अभिलेखों के साथ पहुंचे और अभिलेखों के अनुसार नापजोख की.
लेखपाल ने कब्जा करने वालों को हिदायत दी कि तीन दिन के अंदर कब्जा हटा ले अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी. मौके पर नवनियुक्त ग्राम प्रधान नोखेलाल यादव एवं काफी ग्रामीण भी उपस्थित रहे।