मनरेगा कर्मियों ने ब्लॉक कार्यालय में दिया धरना
भरुआ सुमेरपुर। सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित न होने के कारण गुरुवार से कार्य बहिष्कार करने वाले मनरेगा कर्मियों ने विकास खंड कार्यालय प्रांगण में धरना देकर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जब तक सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी.
तब तक कार्य बहिष्कार का फैसला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों में सामाजिक दूरी का नियम नहीं लागू हो रहा है. इस वजह से कार्यों के कराने मे परेशानी हो रही है. धरना देने वालों में लेखाकार अरुण कुशवाहा, तकनीकी सहायक अजय द्विवेदी, रामनरेश, आरके नामदेव आदि मनरेगा कर्मी शामिल रहे।