यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसियेशन के अध्यक्ष बने केपी सिंह
हमीरपुर। आज यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसियेशन का चुनाव टीवी क्लीनिक मीटिंग हाल हमीरपुर में सर्वसम्मति से रमेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष उप्र. राज्य कर्मचारी महासंघ हमीरपुर की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
जिन्होने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। रमेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष उप्र. राज्य कर्मचारी महासंघ हमीरपुर ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मागों के लिये एसोसियेशन सदा उनके साथ है।
अध्यक्ष पद पर केपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अरविन्द कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार उपाध्याय, जिलामंत्री पद पर अवधेश कुमार यादव, प्रचार मंत्री पद पर भैयालाल कुशवाहा, संगठन मंत्री पद पर अशोक कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर अमर सिंह, सम्प्रेक्षक पद पर अनिल कुमार साहू को सर्वसम्मति से चुना गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीके सिह ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई एवं संरक्षक उप्र. राज्य कर्मचारी महासंघ रामबहादुर साहू तथा रमेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ की देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डा. एमके बल्लभ, डा. रामअवतार, डा. आरके यादव, डा. अनूप कुमार निगम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। संचालन अनिल कुमार यादव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने किया।