जुआं खेलते अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के दिशा निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत आज थाना मझगवां पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तगण खेमचंद्र पुत्र लक्ष्मी प्रसाद उम्र 24 वर्ष, मुकेश पुत्र बद्रीप्रसाद उम्र 35 वर्ष व मदन पुत्र श्रीपत उम्र 52 वर्ष निवासीगण ग्राम टोलारावत थाना मझगवां जनपद हमीरपुर को सार्वजनिक स्थान से जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया।
मौके से मालफड़ 4200 रुपये व जामातलाशी से 350 रूपये कुल योग 4550 रूपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद हुए। आरोपियों के विरुद्ध मुअस. 59/21, धारा 13 जुंआ एक्ट, धारा 188 भादसं., 51/57 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व धारा 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल विकास कुमार, शिवम कुमार शामिल रहे।