सड़क निर्माण में देरी से ग्रामीणों में आक्रोश
हमीरपुर। राठ तहसील के टोला खंगारन गांव से अटगांव तक निर्माण हो रहे रोड में टेंडर हो जाने के उपरांत ठेकेदार द्वारा किये जा रहे है। अनावश्यक विलंब से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। इसके पहले ग्रामीण लोक सभा के चुनाव बहिष्कार कर चुके है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों सड़क के लिए परेशान ग्रामीणों को शासन द्वारा 2 करोड़ 22 लाख रुपये जारी किए। जिसके आधार पर ठेकेदार द्वारा काम शुरू किया गया। परंतु लगभग पांच माह के बाद काम बंद कर दिया गया।
जिससे समस्या सुलझने के बजाय और बढ़ गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र ही काम शुरू कराया जाये। जिससे बरसात से पहले निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। निर्माण कार्य न होने से दुर्घटनाओ का खतरा बढता जा रहा है।
महज 5 किलोमीटर की सड़क बनाने के लिए दो साल बजट आने के बाद भी काम शुरू भी हुआ और कुछ ही दिनों में काम बंद भी करके ठेकेदार भाग निकले लोगो की आशाये इस प्रकार टूटती जा रही हैं।
मांग करने वालों में रमाकांत, जगत सिंह, करन बबेले, रोहित, ज्ञान सिंह अनुरोध लंबरदार, धरनी, कल्लू सिंह, अज्जू परिहार, जगत सिंह, भारत, कालका, जगत सिंह, मुकेश, वीरू, मुन्नालाल, मूरत, झल्लू सिंह, देशराज, रामसनेही, भास्कर, चन्द्रभान, कैलाश, करन, मंगल सिंह, भूपेन्द्र, भूपसिंह, लल्लू, राजू, मेहेरवान, दीनदयाल, जगदीश, आदि लोगों ने जानकारी देते हुए बताया।