हत्या का वांछित अभियुक्त 10 घण्टे में गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बतया कि विगत दिन 18 मई को ग्राम चुरहा थाना चिकासी में हत्या कर शव जलाने का प्रयास की जा रही अधजली लाश के सम्बन्ध में थाना चिकासी पर मुअसं. 49/2021 धारा 302/201 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वादी देवेन्द्र कुमार ने अपने पिता बृषभान राजपूत उम्र करीब 55 वर्ष की हत्या करने के सम्बन्ध में अपने चाचा रामकिशन राजपूत पुत्र विश्वनाथ उम्र लगभग 48 साल पर आरोप लगाया था। चिकासी पुलिस द्वारा नामित अभियुक्त को तत्परता से कार्यवाही करते हुए मात्र 10 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त के कब्जे से मृतक का मोबाइल तथा टार्च बरामद की गई है। अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त किया गया आलाकत्ल (डंडा) भी बरामद कर लिया है। अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कुबूल किया गया। अभियुक्त द्वारा पूरी घटना को अकेले ही अंजाम दिया गया था।
अभियुक्त से पंूछताछ के दौरान बताया गया कि कुछ दिन पूर्व अपने भाई बृषभान राजपूत द्वारा उल्टा सीधा कहने पर नाखुश होकर पूरी घटना को अकेले ही अंजाम दिया हैं।
गिरफ्तार हुये अभियुक्त रामकिशन पुत्र विश्वनाथ उम्र करीब 49 वर्ष निवासी ग्राम चुरहा थाना चिकासी जनपद हमीरपुर के कब्जे से एक अदद मोबाइल मृतक का, एक अदद टार्च मृतक की, घटना में प्रयुक्त डंडा आलाकत्ल का बरामद हुआ है।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना विकासी जनपदह हमीरपुर, उपनिरीक्षक अनुपम यादव, कांस्टेबल जीतेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह, सुमित कुमार, अर्पित कुमार, अतुल यादव शामिल रहे।