नेत्र चिकित्सक ने घरो में कराया सेनेटाइजर का छिड़काव, लोगो ने कार्य की सराहना
हमीरपुर। कोरोना महामारी से बचाने के लिए आज संध्या वर्मा सभासद वार्ड 14 जिलायोजना समिति सदस्य के प्रतिनिधि डा. सुरेश कुमार सिंह नेत्र चिकित्सक ने वार्ड 19 मांझूपुर के सभासद राज बहादुर के मौजूदगी में पूरे वार्ड को सेनेटाइज कराया और उसके बाद वार्ड 20 गौरा देवी के सभासद प्रतिनिधि लाला ठाकुर के मौजूदगी में वार्ड 20 को सेनेटाइज किया व खालेपूरा मोहल्ले को सेनेटाइज किया।
उसके साथ साथ वार्ड 19 व वार्ड 20 व खालेपूरा मुहल्ले के लोगो को जगरुप किया कि घर से बाहर न निकले जब बहोत जरूरी हो तभी बाहर जाये और मास्क हमेसा पहने सोशलडिस्टिंग बनायें रखे और बाहर जाना हो तो हाथो में सेनेटाइज थोड़ी थोड़ी देर में लगाते रहे और अपनी बारी आने पर कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाये और दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।