टेढ़ा में हुई सर्वाधिक मौतें स्वास्थ विभाग को नहीं पता
भरुआ सुमेरपुर। ब्लाक की दूसरी सबसे बड़ी पंचायत टेढ़ा में एक पखवाड़े के अंदर दो दर्जन से ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां के 500 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवा रखी है. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कोई इंतजाम नहीं कराए गए हैं.
लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण दहशतजदा है. नवनिर्वाचित प्रधान नोखे लाल यादव ने बताया कि एक पखवाड़े में दो दर्जन से ज्यादा लोग मौत के शिकार हुए हैं.
ज्यादातर मौतें खांसी जुकाम बुखार से ग्रसित होने के बाद हुई हैं. गांव के 500 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. लेकिन मौतें होने के बाद यहां पर कोरोना जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. आशा बहुओं एवं एएनएम की जांच कार्य कागजी खानापूर्ति तक सीमित है.
लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में दहशत है. ब्लॉक की दूसरी सबसे बड़ी पंचायत के इस गांव में सरकारी स्वास्थ्य की कोई व्यवस्था नहीं है।