पुलिस व फाइटर्स ग्रुप ने बांटी कोरोना बचाव सामग्री
भरुआ सुमेरपुर। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में तथा कस्बे में कोविड फाइटर्स ग्रुप ने नगर पंचायत के कर्मियों को कोरोना बचाव की सामग्री भेंट की. सामग्री पाकर नगर पंचायत कर्मियों के चेहरे खिल गए.
थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने टेढा के आर्यावर्त बैंक में लाइन में खड़े ग्राहकों को मास्क का वितरण करके सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने पचखुरा बुजुर्ग में भी ग्रामीणों को मास्क वितरित किए और बेवजह घर से न निकलने के लिए जागरूक किया.
इसी तरह कस्बे के कोविड फाइटर्स ग्रुप के सदस्यों ने टाउन हॉल में नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों के साथ कार्यालय कर्मचारियों को कोरोना किट वितरित की. जिसमे साबुन, मास्क, सैनिटाइजर आदि सामग्री शामिल है.
किट पाकर सफाई कर्मियों के चेहरे खिल गए. वितरण के दौरान फाइटर्स ग्रुप के सदस्यों के साथ सभी सफाई कर्मी व कार्यालय कर्मी मौजूद रहे. सभी ने फाइटर्स ग्रुप के कार्यों की सराहना की।