पारिवारिक सदस्य की मौत पर मुंडन न कराने पर चटकी लाठियां
एक पक्ष के 3 लोगों के सिर फूटे, एक पक्ष का मुकदमा एक पक्ष की एनसीआर दर्ज
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में पारिवारिक सदस्य की मौत के बाद शुद्धता में मुंडन न कराने पर पारिवारिक विवाद खड़ा हो गया. वाद विवाद बढ़ने पर दो पक्षों में जमकर लाठियां चटकी. इस विवाद में 3 लोगों के सिर फट गए. पुलिस ने एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर दूसरे पक्ष की ओर से एनसीआर दर्ज कर सभी का डॉक्टरी परीक्षण कराया है.
देवगांव निवासी रमेश के यहां किसी सदस्य की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. विगत दिवस इनकी शुद्धता का कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें पारिवारिक सदस्य रामकुमार आदि शामिल नहीं हुए. न ही मुंडन आदि कराया.
यह बात रमेश आदि को नागवार लगी. बीती रात रमेश अपने परिजनों के साथ रामकुमार के यहां जा धमका और गाली गलौज शुरू कर दी. विवाद बढ़ने पर रमेश ने अपने परिजन उमेश, अमित, अरुण के साथ मिलकर रामकुमार, मयंक, अर्जुन एवं संतोषी देवी को जमकर पीटा. इस घटना में रामकुमार, मयंक, अर्जुन के सिर फट गए और संतोषी के हाथ में गंभीर चोट लगी.
पुलिस ने रामकुमार की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वही रमेश की तहरीर पर पुलिस ने राम कुमार, अर्जुन, मयंक, संतोषी देवी के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने की एनसीआर दर्ज की है. मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।