हमीरपुर: सूखा गांजा बरामद
कुरारा, हमीरपुर , थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गाँव में नहर पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े ग्रामीण को मूखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ कर सूखा गांजा बरामद किया है। वही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही चालान कर जेल भेज दिया गया ।
क्षेत्र के कुतुबपुर गाँव में नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति झोला लिए संदिग्ध हालात में किसी के इन्तजार मेंखडा था । तभी मूखबिर से जानकारी प्राप्त होने पर उप निरीक्षक भारत यादव ने हमराह के साथ मौकेपर दविश देकर उसको पकड़ लिया।
तथा उसके झोला से सूखा गांजा बरामद किया। जिसकी तोल करने पर एक किलो आठ सौ ग्राम निकला। आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने व विक्री करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। तथा आरोपी प्रदीप पुत्र पंचम निवासी कुतुबपुर का चालान कर जेल भेज दिया गया है।