हमीरपुर: आरोग्य पशु शिविर का आयोजन
हमीरपुर, मौदहा विकास खण्ड के छिरका गाँव में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु शिविर का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा किया गया। वही पशु पालकों को जानकारी दी गई। शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधान ने गौ पूजन कर किया ।
क्षेत्र के छिरका गाँव में पशु पालन विभाग द्वारा पशु आरोग्य शिविर का आयोजन कर पशु पालन करने के सम्बंध में जानकारी दी गई।
उक्त अवसर पर शिविर के आयोजक डॉ राकेश कुमार ने पशु पालन से सम्बंधित संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।डॉ प्रमोद सचान ने पशुओ को हरा चारा के वर्ष भर उत्पादन लेने के सम्बंध में चारे के नई प्रजाति के विषय में जानकारी दी।
डॉ सुनील नायक ने मुर्गी पालन की जानकारी दी।डॉ विवेक कुमार ने बकरी पालन करने से कृषि के साथ अतिरिक्त आमदनी बढ़ाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।वही डॉ देवेंद्रकुमार ने पशुओं के बीमा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी।शिविर में 410 पशुओ का पंजीकरण किया गया। वही संचालन डॉ अमिताभ सचान ने किया।
इस अवसर पर गांव के पशु पालको के पशुओ के बांझपन, कृमि नाशक दवा पान, शल्य चिकित्सा, पशु चिकित्सा निशुल्क की गई।कार्यक्रम में गाँव के पशुपालक सुरेश कुमार ,गोपाली, अर्जुन वर्मा, सुमन,सुनील सहित एक सैकड़ा।पशुपालक मौजूद रहे।
वही पशु पालन विभाग के पशु धन प्रसार अधिकारी हेमन्त कुमार, विनय तिवारी, प्रमोद गुप्ता, व दवा का वितरण फार्मासिस्ट राजेश पाल ने किया। पैरावेट राजनारायण,रमेशचंद्र, रामनरेश,व वाय फ़ कर्मी शिवेंद्र सिंह ने योगदान दिया।