हमीरपुर: एस डी एम ने किया कंपोजिट ग्रांट व विद्यालय भवन व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
कुरारा, हमीरपुर, विकास खण्ड क्षेत्र के झलोखर गाँव के प्राथमिक विद्यालय, कन्या प्राथिमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय शीतलपुर का औचक निरीक्षण सदर एस डी एम ने किया ।कंपोजिट ग्रांट व विद्यालय भवन व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर जानकारी ली।
क्षेत्र के झलोखर गाँव के प्राथमिक विद्यालय, कन्या प्राथमिक विद्यालय, व शीतलपुर के जूनियर विद्यालय का औचक निरीक्षण सदर एस डी एम सदर संजय मीणा ने किया । वही विद्यालय में पढ़ाई व्यवस्था के संबंध में छात्रों से जानकरी ली।
विद्यालय के रख रखाव के लिए आने वाली कंपोजिट ग्राण्ट के संबंध में प्रधानाध्यापक से जानकारी ली। तथा विद्यालय की साफसफाई के निर्देश दिए। वही झलोखर के कन्या प्राथमिक विद्यालय में दो वर्षीय बच्ची अदिति सिंह से एस डी एम ने वार्ता की
। तथा पढ़ाई के बारे में पूंछा। प्रथम प्रवेश पर बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्यामप्रकाश यादव, तथा प्रधानाध्यापिका रिजवाना यास्मीन सहित विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।