हमीरपुर: दुकान दार ने किया पिता पुत्र पर सरिया व लाठी डंडे से हमला
थाना क्षेत्र के गिमुंहा गाँव निवासी दुकान दार ने आज सुबह दुकान खोलते समय पिता पुत्र द्वारा सरिया व लाठी डंडे से हमला कर मार पीट की करने की तहरीर थाने में दी है। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के गिमुहा गांव निवासी कृष्ण कुमार पुत्र रघुराज खंगार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आज सुबह 6बजे अपनी पर चू न की दुकान खोलने गया था। तभी मोहल्ले के कमल पुत्र भूरा तथा उसके पुत्र छोटे, कौशलेंद्र,महेंद्र ने दुकान में आकर गाली गलौज किया । जब मैने मना किया तो लाठी डंडे व सरिया से हमला कर दिया।
जिससे सिर में चोट आई है। वही शोर सुनकर जब मेरा बड़ा भाई रामबिलास, ब पुत्र रामू तथा मामी बचाने आये तो उनको भी मारपीट किया । इसमे इन्हें भी चोट आई है। पीड़ित कि तहरीर पर चारो के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।