मृत रोजगार सेवक की विधवा को बीडीओ ने दी 75 हजार की सहायता राशि
मनरेगा योजना के कार्य में पत्नी को बनाया जाएगा मेट
बीमारी के चलते ग्राम पंचायत बरदहा सहजना के रोजगार सेवक की अचानक हुई मौत पर सुमेरपुर विकास खंड कार्यालय कर्मियों ने आपस में चंदा एकत्र करके 75 हजार की धनराशि एकत्र करके खंड विकास अधिकारी के सुपुर्द की है।
खंड विकास अधिकारी ने मृत कर्मी की पत्नी को धनराशि सौंपकर उसे मनरेगा योजना में स्थाई मेट नियुक्त करने के साथ विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया है।
ग्राम पंचायत बरदहा सहजना में रोजगार सेवक पद पर महेश कुमार की तैनाती थी। गत सोमवार को बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर पाकर विकासखंड कर्मियों ने आपस में चंदा एकत्र करके 75 हजार की धनराशि खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ के सुपुर्द की. खंड विकास अधिकारी ने गांव पहुंचकर मृतक की विधवा को धनराशि सौंपी है।
मृतक परिवार को सांत्वना देते हुए कहा है कि विधवा को मनरेगा योजना के कार्यों में स्थाई रूप से मेट बनाकर रोजगार दिया जाएगा, साथ ही विधवा पेंशन दिलाई जाएगी।