25 दिसंबर 2025 का राशिफल

मेष (Aries)

स्वभाव: उत्साही

राशि स्वामी: मंगल

शुभ रंग: लाल

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है, क्योंकि आपकी अच्छे कामों से एक नई पहचान बनेगी और यदि कोई शारीरिक समस्या थी, तो उसमें भी सुधार होता दिख रहा है। आपके परिवार में सदस्य काम को लेकर आपका पूरा साथ देंगे, जिससे आपको खुशी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कहीं घूमने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा।

वृषभ (Taurus)

स्वभाव: धैर्यवान

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ रंग: हरा

आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को कुछ नये संपर्कों से मिलकर फायदा होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आज आप कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको पारिवारिक कलह को भी दूर करने का मौका मिल सकता है। आपको अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। विद्यार्थी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जो आपको खुशी देगी।

मिथुन (Gemini)

स्वभाव: जिज्ञासु

राशि स्वामी: बुध

शुभ रंग: पीला

आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आप काम को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे और आपका इधर-उधर आना-जाना भी लगा रहेगा, लेकिन खर्चे में भरपूर रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आगे आएंगे और आप सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और निखरेगी।

कर्क (Cancer)

स्वभाव: भावुक

राशि स्वामी: चंद्र

शुभ रंग: सफेद

आज का दिन आपके लिए पद-प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। वैवाहिक जीवन में आपको थोड़ा तालमेल बनाकर चलना होगा। माता-पिता की सेहत को लेकर आप थोड़ा एतियात बरतें। आप कहीं घूमने-फिरने जाए, तो अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।

सिंह राशि (Leo)

स्वभाव: आत्मविश्वासी

राशि स्वामी: सूर्य

शुभ रंग: ग्रे

आज का दिन आपके लिए छुटपुट लाभ के अवसरों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले और वाणी की सौम्यता बनाए रखें। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल-मिलाप करने आ सकता है। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे। आपकी इनकम बढ़ने से आपको खुशी होगी। आप अपनी बुद्धि और विवेक से निर्णय लेकर सभी लोगों को हैरान करेंगे।

कन्या (Virgo)

स्वभाव: मेहनती

राशि स्वामी: बुध

शुभ रंग: लाल

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको अपने आसपास रहने लोगों को पहचान कर चलना होगा, क्योंकि आपके कुछ मित्र के रूप में शत्रु हो सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियां को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं। आपको किसी दूर रहना एक परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल अच्छा रहेगा।

तुला (Libra)

स्वभाव: संतुलित

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ रंग: पीला

आज राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिलने से खुशी होगी, लेकिन काम का प्रेशर भी उतना ही अधिक रहेगा। आपको अपनी आय को बढ़ाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए भी आप आगे आएंगे। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी को लेकर कहीं बाहर से बुलावा आ सकता है। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे, लेकिन सेहत को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है।

वृश्चिक (Scorpio)

स्वभाव: रहस्यमय

राशि स्वामी: मंगल

शुभ रंग: ग्रे

आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको जोश की जगह होश में काम करने की आवश्यकता है और अपने खर्चों को लेकर योजना बनाकर चले, क्योंकि आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय कर सकते हैं। प्रॉपर्टी को लेकर कोई मामला आपकी टेंशनों को बढ़ा सकता है। आपको कारोबार में अपने काम में सफलता मिलती दिख रही है। किसी पुराने मित्र के लिए आप कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।

धनु (Sagittarius)

स्वभाव: दयालु

राशि स्वामी: गुरु

शुभ रंग: गोल्डन

आज आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने से आप परेशान रहेंगे। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्यग्रता बढ़ेगी, जो आपको खुशी देगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से पेंडिंग था, तो उसे भी आप निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको अपने बॉस की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।

मकर (Capricorn)

स्वभाव: अनुशासित

राशि स्वामी: शनि

शुभ रंग: बैंगनी

आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है और आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिलने की संभावना है, लेकिन आप संतान की किसी गलत बात को लेकर हां में हां ना मिलाएं, नहीं तो बाद में आपको उसको लेकर पछतावा होगा। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा और आप अपने पिताजी के सेहत को लेकर थोड़ा एतियात बरतें। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों को मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।

कुंभ ( Aquarius)

स्वभाव: मानवतावादी

राशि स्वामी: शनि

शुभ रंग: लाल

आज आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा। आपको किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। बिजनेस में आपका डूबा हुआ धन वापस मिलने की संभावना है। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके किसी भारी नुकसान को होने से बचा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी मतभेद से दूर रहने की आवश्यकता है और आप कोई जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचें।

मीन (Pisces)

स्वभाव: संवेदनशील

राशि स्वामी: बृहस्पति

शुभ रंग: गुलाबी

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। आपको आर्थिक लेनदेन थोड़ा सोच समझकर करने होंगे। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। पुराने मित्र से लंबे समय बाद आपकी मुलाकात होगी। आप अपने खान-पान पर थोड़ा ध्यान दें और संतान पढ़ाई-लिखाई के लिए कहीं बाहर जा सकती हैं। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker