अलग-अलग दुर्घटनाओं में 7 घायल, सभी सदर अस्पताल रिफर

भरुआ सुमेरपुर। बीती रात सुमेरपुर क्षेत्र मे नेशनल हाईवे में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। नेशनल हाईवे में बड़े पावर हाउस के पास तेज रफ्तार बाइक का अगला पहिया अचानक टूट गया। इस घटना में बाइक सवार श्यामसुंदर व अरविन्द निवासी मौनपुर जालौन गंभीर रूप से घायल हो गये। ये मौदहा की तरफ जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गये।

दूसरी घटना हाईवे में सुमेरपुर फैक्ट्री एरिया में यूनिलीवर के सामने हुई। इस घटना में बाइक सवार मौदहा कस्बे के फत्तेपुर निवासी जमील अहमद की तेज रफ्तार बाइक अन्ना जानवर से टकरा गई। इस घटना में जमील गंभीर रूप से घायल हो गया। जमील कबाड का कारोबारी है। यह कबाड़ बेंचकर वापस मौदहा जा रहा था। इसके पास एक लाख 13 हजार की नगदी भी थी. जो घटना के समय हाईवे में गिर गई। जिसको पुलिस ने उठाकर घायल कारोबारी के भाई शफीक अहमद के सुपुर्द की।

तीसरी घटना हाईवे में चंद्रपुरवा गेट के पास हुई। यहां पर दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। इस घटना में चालक रमेश कुमार घाटमपुर तथा रविंद्र कुमार निवासी यशोदा नगर कानपुर घायल हो गए। गंभीर चोटे ना होने के कारण दोनों चालक ट्रक लेकर अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

चौथी घटना बांदा मार्ग में टेढा गांव के समीप ट्रैक्टर ट्राली पलटने के कारण हुई. इस घटना में जसपुरा थाना क्षेत्र के रायपुर (रैपुरा) गांव निवासी दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सुमेरपुर कस्बे से मकान निर्माण की सामग्री लेकर रायपुर जा रहे थे। घायल सिद्धगोपाल 70 वर्ष व रामसखी 80 वर्ष को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सभी घायलों को रात में ही प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker