दलित किसान को दबंगों ने किया लहूलुहान
भरुआ सुमेरपुर। बुधवार को देर रात धान की फसल में पानी लगाने जा रहे दलित किसान को दबंगों ने रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
दबंगों ने असलहा का भय दिखाकर किसान को जान से मार देने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दलित उत्पीड़न सहित मारपीट की धाराओं में अभियोग दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पचखुरा बुजुर्ग निवासी सियाराम सोनकर ने बताया कि वह बुधवार को देर शाम सुरौली बुजुर्ग मौजे में धान की फसल में पानी लगाने जा रहा था। रास्ते में गांव के दबंग बच्चा यादव व राजेश ने अपने साथियों के साथ रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठियों से पीटकर सिर फोड़ दिया।
दबंगों ने दलित किसान को असलहों का भय दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने दलित किसान की तहरीर पर दबंग बच्चा यादव व राजेश के खिलाफ दलित उत्पीड़न व मारपीट का आरोप दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इधर दबंग भूमिगत हो गए हैं, पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गांव में छापेमारी कर रही है।