रंगदारी का आरोपी गिरफ्तार
लंबे समय से चल रहा था फरार
सुनील निगम। बिवाँर(हमीरपुर)
पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे थाना क्षेत्र के अतरार निवासी रोहित सिंह पुत्र जगत सिंह को गिरफ्तार किया।
उस पर रंगदारी माँगने ,मारपीट करने व रंगदारी न देने पर ट्रैक्टर की मौरंग पलट देने का आरोप था।थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि बीते 18/06/2020 को गुड्डू उर्फ बुद्धू वर्मा पुत्र हरछठिया ,छोटे वर्मा पुत्र हीरा वर्मा ,मंगल प्रजापति पुत्र जगदेव प्रजापति एवं रोहित सिंह उर्फ बउवा पुत्र जगत सिंह ने सायर निवासी युवराज सिंह पुत्र अनिल सिंह के ट्रैक्टर को रास्ता में रोककर उससे दस हजार रुपये रंगदारी माँगी थी , न देने पर उसके साथ मारपीट की व उसके ट्रैक्टर ट्रॉली की मौरंग पलटा दी।
जिस संबंध में सभी आरोपियों के खिलाफ 386,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।बताया कि अन्य आरोपी तो उसी दौरान गिरफ्तार कर लिए गए लेकिन रोहित सिंह फरार चल रहा था।जिसे गुरुवार तड़के लगभग चार बजे मुखबिर की सूचना पर छानी से अतरार जाने वाले रास्ते पर मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।जिसके पास से एक 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी एक शातिर अपराधी है जिस पर पहले से ही 147,148,149,307 के मुकदमे चल रहे हैं।पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा।